बाइक की चपेट में आकर छात्रा घायल
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बिजली घर के पास ट्यूशन पढक़र घर लौट रही छात्रा बाइक की चपेट में आकर घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी के
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बिजली घर के पास ट्यूशन पढक़र घर लौट रही छात्रा बाइक की चपेट में आकर घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सिमरौली निवासी जितेंद्र सैनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दस दिसंबर को उनकी पुत्री कस्बा बाबूगढ़ छावनी से ट्यूशन पढक़र घर लौट रही थी। बिजली घर के पास पहुंचने पर बाइक ने पुत्री को टक्कर मार दी। इसमें उनकी पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गई थी। हादसे के बाद चालक बाइक को मौके से छो़ड़कर फरार हो गया था। आसापास के लोगों ने उनकी पुत्री को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीडि़त पिता की तहरीर पर अज्ञात बाइगक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।