Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsStudent Attacked with Blade While Feeding Dog Allegations of Pressure from Convicted Rapist

छात्रा पर ब्लेड मार कर किया हमला, एसपी से की शिकायत

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्रा को कुत्ते को बिस्किट खिलाते समय अज्ञात हमलावरों ने ब्लेड से घायल कर दिया। हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला। छात्रा के परिजनों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 14 Jan 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में सोमवार को घर के बाहर कुत्ते को बिस्किट खिला रही छात्रा को अज्ञात हमलावरों ने ब्लेड मारकर घायल कर दिया। हमलावरों का पीछा करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। परिजन ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि जेल में बंद आरोपी दुष्कर्म का मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। जिसके चलते हमला किया जा रहा है। एक मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय किशोरी नगर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 वीं की छात्रा है। सोमवार की दोपहर को वह अपने घर के बाहर कुत्ते को बिस्किट खिला रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर कुछ अज्ञात हमलावर आए और छात्रा पर ब्लेड से हमला कर फरार हो गए। छात्रा के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने पीछा किया लेकिन हमलावारों का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़िता ने बताया कि पिछले साल गांव लाखन निवासी आशीष राणा ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आशीष के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया था। आरोप है कि आरोपी आशीष राणा फैसला बनाने का दवाब बना रहा है। जिसके चलते हमले किए जा रहे है। पीड़ित परिजन ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें