छात्रों और नोजवानों के हकों को छीना जा रहा है- अनीस राजा
दो सौ लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता, सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता रहें मौजूदवार को नेशनल हाईवे- 9 स्थित एक मंडप में किया गया। जिसमें मुलायम सिंह यादव
छात्र नोजवान पीडीए जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन रविवार को नेशनल हाईवे- 9 स्थित एक मंडप में किया गया। जिसमें मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं पहनाकर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान दो सौ लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने कहा कि आज छात्रों व नोजवानों की पूरे देश में क्या हालात है, वो सबके सामने है। छात्रों व नोजवानों के हकों को छीना जा रहा है। चाहे वो शिक्षा की बात हो, या सुरक्षा की बात हो। छात्रों को स्कॉलरशिप देने की बात आती है तो सरकार छात्रों को स्कॉलरशिप भी नहीं दे रही है। गरीब किसान, मजदूर अपनी एक एक पाई बचाकर अपने बेटे को पढ़ाता है। युवाओं को पढ़ लिखकर नौकरी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। समाजवादी की सरकार बनते ही समाज में नफरत फैलाने वालों को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। समाजवादी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों से मिले और समाजवादी की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख, महासचिव बिलाल, अंकित जाटव, ललित यादव, सरताज, नाजिम सैफी, गौरव गोयल, दिलशाद चौधरी, अरमान खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।