Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsStrict Action Against Illegal Constructions in Hapur by HPDA

35000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

Hapur News - हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। चार स्थानों पर ध्वस्तीकरण और चार गोदामों को सील किया गया। प्राधिकरण ने निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे अवैध निर्माण तुरंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
35000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

हापुड़ । हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को हापुड़ विकास क्षेत्र में एचपीडीए के सचिव / सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता के दिशा निर्देशन में चार स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही तीन गोदाम और एक घर में सीलिंग की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही। प्राधिकरण की टीम ने आवास विकास से किठौर धनौरा मार्ग से स्वर्ग आश्रम रोड के चौराहे पर उपेंद्र त्यागी 10000 वर्ग मीटर, सत्यप्रकाश त्यागी की 7000 वर्ग मीटर, ग्राम धनौरा बाईपास फ्लाई ओवर के आगे भूषण व सोहनवी की दस हजार वर्ग मीटर तथा हर्ष ट्रेडर्स के सामने असौड़ा दोमयी रोड पर इंदू शर्मा, व विशाल गोयल, मनोज शर्मा की 8 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

इसके साथ ही आरटीओ आफिसर के सामने फरियाद का 200 वर्ग मीटर का गोदाम, साकेश प्रथम गढ़ रोड पर संजीव कुमार का 750 वर्ग मीटर का गोदाम, ग्राम असौड़ा मेरठ रोड पर शानू खान का 120 वर्ग मीटर का गोदाम व फ्रीगंज रोड स्थित देवी मंदिर के पीछे हरीश वर्मा का 125 वर्ग मीटर का मकान सील कर दिया है। सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था। इस अवसर पर अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर व प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।

हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रवीण गुप्ता द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें