ढाई लाख रुपये की 89 बॉक्स नकली सिगरेट बरामद, एक गिरफ्तार
Hapur News - एसटीएफ मेरठ की टीम ने तंबाकू व्यापारी के मारा था छापाके मारा था छापा अन्य फरार आरोपी को पकड़ने में जुटी पुलिस फोटो संख्या...34 पिलखुवा, संवाददाता। एसटीएफ

एसटीएफ मेरठ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से आईटीसी कंपनी का नकली माल बेचने वाले व्यापारी को गांधी बाजार स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 89 बॉक्स नकली सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया है। टीम अन्य साथी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि कलकत्ता की आईटीसी कंपनी के अधिकारी रिशु मिश्रा की नकली सिगरेट बेचने की शिकायत पर गुरुवार की दोपहर को एसटीएफ मेरठ की टीम के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने टीम के साथ छापा मार कार्रवाई की थी। गांधी बाजार स्थित विजय कुमार की दुकान पर पहुंचकर सामान की तलाशी की थी।
इसके बाद वहां कुछ सामान बरामद होने के बाद उसके गोदामों पर भी छापा मार कार्रवाई की थी। पकड़ा गया आरोपी गांधी बाजार निवासी विजय कुमार है। वहीं दिल्ली निवासी सचिन बंसल फरार है। जिसको पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।