Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsState Women s Commission Member Inspects Hapur District Hospital and Anganwadi Centers

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला अस्पताल में मरीजों का जाना हाल

Hapur News - राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने हापुड़ जिला अस्पताल और आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और चिकित्सकों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 14 Jan 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on

राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने सोमवार दोपहर जिला अस्पताल हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की। साथ ही चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। सोमवार दोपहर राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला जिला संयुक्त अस्पताल में पहुंचीं। यहां उन्होंने अस्पताल के सभी वार्ड का निरीक्षण किया। दवाईयों का स्ट्रॉक चेक किया गया। इसके बाद ओपीडी में कतार में लगे मरीजों से पूछताछ की गई। दवाईयों का रख रखाव चेक किया। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल में साफ सफाई, मरीजों को बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ रही हैं। ब्लड बैंक चालू हो गया है। अल्ट्रासाउंड पहले से हो रहे हैं। मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है। इस दौरान पूर्व सीएमएस डॉ प्रदीप मित्तल, डॉ केपी सिंह, डीपी पालीवाल, नीरज सैनी, जेपी गौतम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

-आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को जांचा

हापुड़। राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने जिला संयुक्त अस्पताल के साथ आंगनवाड़ी केन्द्र पिलखुवा, हापुड़ का भी निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के लिए संबंधित को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान इला प्रकाश डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, ललिता शर्मा, सीडीपीओ, सुपरवाईजर आंगनवाड़ी, सतेन्द्र कुमार डिस्ट्रीक्ट क्वार्डिनेटर, प्रतीक कनिष्ठ सहायक, जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक, मनीष द्विवेदी संरक्षण अधिकारी, रविन्द्र कुमार विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, हुमा, राकेश, निखिल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें