Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़SSV PG College and APK PG College admit students in second merit list

यूजी कक्षाओं में 79 स्टूडेंट्स ने लिया दाखिला

-एसएसवी कॉलेज और एकेपी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पहुंचे स्टूडेंट्स एडमिशन लेने के लिए पहुंचे स्टूडेंट्स -दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 5 Aug 2024 10:42 PM
share Share

एसएसवी पीजी कॉलेज और एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में सोमवार को दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के दाखिले किए गए। शाम चार बजे तक दो महाविद्यालयों में 79 स्टूडेंट्स के दाखिले हुए हैं। प्रवेश लेने की आज आखिरी तारिख है।

सीसीएसयू से जुड़े डिग्री कॉलेजों में इन दिनों यूजी कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के दाखिले किए गए। यहां हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज में बीए में 28, बीकॉम में 10, बीएससी मैथ में 8, बायो में 9 स्टूडेंट्स के दाखिले हुए हैं। जबकि एकेपी पीजी कॉलेज में बीए में 22 और बीकॉम में दो छात्राओं के प्रवेश किए गए हैं। दोनों महाविद्यालयों में 79 स्टूडेंट्स के दाखिले किए गए हैं। एकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर एवं एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले चल रहे हैं। आज मंगलवार दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के प्रवेश लेने की आखिरी डेट है। प्रवेश लेने में स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें