एनसीसी के छात्रों के लिए पहली शूटिंग रेंज हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में होगी
Hapur News - -स्टूडेंट्स देश की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयारी कर सकेंगेपना एसएसवी इंटर कॉलेज में करने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है। उन्होंने
एसएसवी इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए एनसीसी द्वारा पहली फायरिंग रेंज ( फायरिंग सिम्युलेटर) स्थापित किया जायेगा। जिससे स्टूडेंट्स देश की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयारी कर सकेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल चोटी ने बताया कि एनसीआर डीटीई यूपी द्वारा हापुड़ स्थित 38 यूपी बटालियन एनसीसी के लिए एक फायरिंग सिम्युलेटर खरीदा जा रहा है। जिसकी स्थापना एसएसवी इंटर कॉलेज में करने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटराइज्ड शूटिंग रेंज में एनसीआर एवं पश्चिम यूपी के एनसीसी के स्टूडेंट्स देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अपनी प्रेक्टिस कर सकेंगे, ये जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि एक कमरा, चार रायफल, स्कीन एवं अन्य चीजों से सुसज्जित किया जायेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग, एनसीआर के लेफ्टिनेंट डॉ.कपिल बिसला मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।