स्पॉट काउंसिलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी पालीटेक्निक की खाली सीटें
हापुड़, संवाददाता। 2024 की काउंसिलिंग के 7वें चरण के समापन के उपरान्त पालीटेक्निक संस्थाओं में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं अन्य पाठ्यक्रमों में र
शासन से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में वर्ष 2024 की काउंसिलिंग के 7वें चरण के समापन के उपरान्त पालीटेक्निक संस्थाओं में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं अन्य पाठ्यक्रमों में रिक्त रह गयी सीटों को स्पॉट काउंसिलिंग के माध्यम से भरे जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए राजकीय पालीटेक्निक हिंडालपुर के प्रधानाचार्य जीबी सिंह ने बताया कि स्पॉट काउंसिलिंग की प्रक्रिया निःशुल्क होगी एवं इसमें संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक -2024) में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी ही सम्बन्धित ग्रुप के लिये अर्ह होंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी समस्त चरण की काउंसिलिंग तक राजकीय, अनुदानित/पीपीपी/निजी क्षेत्र की संस्थाओं में प्रवेश मिल चुका है। स्पॉट काउंसिलिंग के लिए अर्ह नहीं होंगे। चयन प्रक्रिया में योग्यता क्रम की सूची अभ्यर्थी की ऑपन रैंक से ही बनायी जायेगी। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिये अभ्यर्थी को 22 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक समस्त जरूरी अभिलेखों सहित सम्बन्धित संस्थान में स्वयं उपस्थित होना होगा। वह एक ही संस्था में आवेदन कर सकेगा। चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक 23 अक्टूबर तक निर्धारित शुल्क जमा कर सम्बन्धित संस्था में प्रवेश लेना होगा। 23 के पश्चात कोई भी प्रवेश मान्य नहीं होगा। जो अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक-2024) में सम्मिलित नहीं हुए हैं, वो स्पॉट काउंसिलिंग के पात्र नहीं होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।