जिले के 1052 बूथों पर वोट बनवाने के लिए उमड़ी भीड़
को तीसरा विशेष अभियान चलाया गया - नई वोट बनवाने के साथ मतदाता सूची में नाम देखने वालों की रही भीड़, प्रशासनिक अधिकारियों ने बूथों का किया निरीक्षण फो
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया। जिलेभर के 1052 बूथों पर अभियान आयोजित किया गया। वोट बनाने के लिए बूथों पर लोगों की भीड़ रही। एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान हापुड़ विधानसभा में पांच बीएलओ अनुपस्थित रहे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार 23 नवंबर को तीसरा विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया। सुबह से ही बूथों पर बीएलओ तैनात रहे। इस दौरान एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कराने वाले युवाओं ने अपनी वोट बनवाई। मतदाता सूची में अपनी वोट देखने वालों की भी काफी भीड़ रही।
सबसे ज्यादा युवाओं में वोट बनवाने का उत्साह देखा गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण त्यागी ने बताया कि जिले के 1052 बूथों पर विशेष बूथ दिवस का आयोजन किया गया। जहां नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। छह जनवरी को निर्वाचक नामावालियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।