एसपी ने महिला हेड कांस्टेबल को किया सम्मानित
Hapur News - छह वर्षीय मासूम को 48 घंटे में पुलिस ने किया था बरामदएसपी ने महिला हेड कांस्टेबल को किया सम्मानितएसपी ने महिला हेड कांस्टेबल को किया सम्मानितएसपी
एसपी कार्यालय पर मंगलवार को एसपी ज्ञानंजय सिंह ने थाना कपूरपुर में तैनात महिला हेड कांस्टेबल रश्मि को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अन्य अधिकारियों ने बधाई दी।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि 11 नंवबर को गांव सपनावत निवासी पूनम की छह वर्षीय पुत्री गांव में स्थित भंडारे में गई थी। लेकिन घर आने पर रास्ते में जिला मेरठ के थाना जानी निवासी सुरेश बच्ची को अपहरण करके अपने साथ ले गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया था। आरोपी सुरेश को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि बच्ची को बरामद करने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला था। आरोपी सुरेश बच्ची को जररूतमंद लोगों को बेचने की फिराक में था। जिसके चलते मंदिर से बच्ची का अपहरण किया था। बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस की प्रशंसा की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।