Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSon 39 s pain medicine and death given to another 39 s daughter

बेटे के दर्द की दवाई और दूसरे की बेटी को दे दिया मौत जैसा दर्द

Hapur News - -6 साल के बेटे को बहन के घर छोडकर गया था दरिंदा क गांव में कुछ दोस्तों के साथ मिलकर पी थी कच्ची शराब हापुड़। मुलित त्यागी 6 अगस्त को शाम 6 बजे 6 साल की मासूम का अपहरण करने वाला दरिंदा अपने 6 साल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 13 Aug 2020 12:21 PM
share Share
Follow Us on

6 अगस्त को शाम 6 बजे 6 साल की मासूम का अपहरण करने वाला दरिंदा अपने 6 साल के बेटे को हुए पथरी के दर्द की दवा दिलाकर आया था। 30 किमी अपने बेटे के लिए आया दरिंदा शराब का नशा करने के बाद मासूम के साथ दरिंदगी की हद पार कर गया। गंगा की तलहटी में बसे गांवों में दरिंदा के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है।जिस दरिंदे को अमरोहा , हापुड़ समेत वेस्ट यूपी की पुलिस खोज रही हैं, उस दरिंदे की पहली शादी भी कोतवाली गढ़ के एक गांव निवासी किसान की बेटी के साथ हुई थी। लेकिन कुछ ही दिन में बेटी से किसी बादत पर न बनने के कारण दोनों के बीच शादी का बंधन टूट गया था। जिसके बाद दूसरी शादी होने के बाद उसके तीन बच्चे हो गए। जिस दरिंदे ने कोतवाली गढ़ के गांव में एक मासूम बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत की है, वह खुद अपने बेटे को साथ लेकर आया था। जो अपने बेटे के लिए अमरोहा के अपने गांव से चलकर गढ़ के गांव में पहुंचा था।बेटे को दवा दिलाकर आया था बहन की ससुराल--गढ़ नगरपालिका में आने वाले एक गांव में उसकी दो बहने ब्याही है। जिसमें एक बहनोई से उसकी बोलचाल नहीं है, जबकि दूसरे के यहां आता जाता रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि 6 अगस्त को वह गांव आया था। जिसके साथ उसका बेटा था। उसने बताया कि बेटे के पथरी हो गई है जिसके ज्यादा दर्द होने के कारण खादर के एक गांव में वैद्य से दवाई दिलाई है।बेटे को छोडा बहन के घर, बन गया हैवान--ग्रामीण बताते है कि बेटे को बहन के घर छोड दूसरी बहन के घर गया और जीजा के न होने के बाद भी उसकी बाइक मांग कर ले गया। ग्रामीणों की माने तो उसने एक गांव में जाकर शराब पी थी। जिसके बाद वह उस गांव से निकला और मासूम बेटी का अपहरण कर ले गया। ग्रामीणों ने तो यह भी बताया कि रात को भी उसने कुछ लोगों के साथ शराब पी थी।कही शराबियों ने तो नहीं किया निर्भया जैसा कांड--अगर ग्रामीणों की माने तो जिस गांव के पास वह बच्ची को छोडकर गया था, वहीं उसके आसपास उसने रात को शराब पी थी। जबकि सुबह को बच्ची को छोडने के बाद वह उस गांव की तरफ को गया और फिर अपनी बहन के घर पहुंच गया था। हालांकि पुलिस शराब के साथियों के पास तक पहुंच गई है। लेकिन खुलासा दरिंदा ही करेगा, जो अभी ,तक पुलिस के हत्थे नहीं चढा है।बेटे को साथ लेकर गया था अपने घर--सुबह को आने के बाद उसने कपड़े आदि धोकर स्नान किया और फिर वह खाना खाने के बाद बेटे को लेकर अपने गांव के लिए चला गया था। गांव में रात को 12 बजे पहुंची पुलिस को वह घर की छत से कूदकर भाग गया था। जबकि उस समय तक गांव तथा बहन की ससुराल में किसी को इसकी करतूत का नहीं पता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें