सोलर पैनल हुआ चोरी
Hapur News - सोलर पैनल हुआ चोरी थाना क्षेत्र में एक स्वीमिंग पुल पर लगा सोलर पैनल चोरी हो गया था। अदालत के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा द
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक स्वीमिंग पुल पर लगा सोलर पैनल चोरी हो गया था। अदालत के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम होशदारपुर गढ़ी निवासी गजेंद्र ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि ग्राम सादुल्लापुर गोकल में उसका एक प्लाट है। जिसे गांव के ही राकेश कुमार और महेश शर्मा को पंजीकृत किरायानामे के अनुसार स्वीमिंग पुल के लिए किराए पर दे रखा था। प्लाट में उन्होंने सोलर पैनल भी लगवा रखा है। 24 सितंबर को शाम को राकेश , रवि कुमार व महेश शर्मा उनके प्लाट में लगे सोलर पैनल को चोरी कर उतार कर ले गये है। फोटो से पता चला कि राकेश अपने ट्रैक्टर में रखकर सोलर पैनल लेकर जा रहा है। इसको लेकर पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अदालत के आदेश पर बाबूगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।