गरीब बेटी की शादी मिलकर कर दिखाया भाईचारा
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर के नानपुर गांव में, समाज सेवी अनिल मोरल ने एक गरीब बेटी की शादी धूमधाम से कराई। उन्होंने बताया कि बेटी के पिता ने जमीन बेचकर शादी करने की इच्छा जताई थी, जिसे उन्होंने मना कर दिया। सभी...
गढ़मुक्तेश्वर,संवाददाता। नानपुर गांव में गरीब परिवार की बेटी की शादी समाज सेवी ने टीम के साथ मिलकर धूमधाम से कराई और उपहार में जरूरी सामान देकर बेटी को गरीबी का अहसास नहीं होने दिया। नानपुर निवासी समाज सेवी अनिल मोरल ने सोमवार को गरीब बेटी के हाथ पीले कराकर रीति रिवाज से शादी कराते हुए बताया कि पंद्रह दिन पहले बेटी का बाप आया था और जमीन बेचकर बेटी की शादी करने का बताया तो जमीन बेचने को मना कर बेटी जैसी तेरी वैसी ही हमारी मिलकर कर देगे। बताया कि मंदिर की कमेटी के सामने बेटी की शादी करने को कहा सब तैयार हो गए और बेटी को उपहार में देने के लिए सभी समान इच्छा के साथ दिया। बेटी की शादी में बेड,आलमारी,कपड़े बर्तन,ड्रेसिंग टेबल, सहित घरेलू सामान देकर सबने बारात का स्वागत कर बेटी के हाथ पीले कर सम्मान के साथ शादी कर विदा किया। ग्रामीणों ने गरीब बेटी के हाथ पीले कर भाईचारा का अद्भुत संदेश दिया जिसकी चौतरफा बड़ाई होने पर समाज सेवी अनिल मोरल सहित ग्रामीणों ने सभी का धन्यवाद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।