सिंगल खबर...जनपद में अब तक 1557 को नहीं हुई कोरोना की पुष्टि
-अब तक 1600 की जांच रिपोर्ट आई
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अलर्ट है। अब तक जिले में 1600 संदिग्धों के सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 43 केस पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 1557 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 150 से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
जनपद में सबसे पहले पिलखुवा क्षेत्र के गांव हावल में 71 वर्षीय वृद्ध कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सिंभावली के गांव बक्सर, गढ़,मोहल्ला मजीदपुरा, कुराना, पिलखुवा में मामले प्रकाश में आए हैं। इनमें सर्वाधिक 15 मामले कुराना गांव में सामने आए हैं। जनपद में अब तक 1600 संदिग्धों के सैंपल भरे गए हैं। इनमें 1557 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक 43 केस में 10 ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 33 है। अभी भी 150 से अधिक सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जिनका स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। जिले में अभी तक कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है, जो पॉजिटिव मरीज कोविड-19 अस्पताल हापुड़ एवं मेडिकल कॉलेजों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है उन्हें चिकित्सकों की टीम बेहतर उपचार दे रही है।
सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है। इसके लिए टीमें गठित कर रखी हैं। अस्पताल में जो मरीज भर्ती हैं उन्हें 25 सदस्य चिकित्सा टीम बेहतर उपचार दे रही है। सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।