श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व नगर में निकली धूमधाम से कलश यात्रा
Hapur News - - कलश यात्रा का फूलों की वर्षा से हुआ भव्य स्वागत, भजनों पर भक्तों ने भाव-विभोर होकर किया नृत्य भजनों पर भक्तों ने भाव-विभोर होकर किया नृत्य - दिल्ली

नगर के दिल्ली रोड स्थित द्वारका धाम में सोमवार से द्वारिका धाम कालोनी साधव सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा से पूर्व नगर में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिन स्थानों से कलश यात्रा निकली, वहां भक्तों ने फूलोें की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान भक्तों ने भजनों पर जमकर नृत्य किया।
प्रीत बिहार स्थित द्वारका धाम में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा से पूर्व कथा व्यास डा.शिवम साधक महाराज(श्री गौरी शंकर धाम वृंदावन) के नेतृत्व में प्रीत बिहार विस्तार मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई। महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण करक द्वारिका धाम कालोनी पार्क स्थित कथा स्थल पहुंची। इस दौरान राधा-कृष्ण के भजनों पर भक्त भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। वहीं कलश यात्रा का भक्तों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
मुख्य आयोजक मनोज सिंघल ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक प्रतिदिन होगी। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक भक्त कथा का लाभ उठा सकते है। इस मौके पर सुनील शर्मा, नानक चंद शर्मा, संदीप त्यागी, निरमित गोयल, नितिन गोस्वामी, हिमांशु जैन, पुनित गोस्वामी, दीपक मिश्रा, पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा, सतेन्द्र पुंडीर, योगेश, डा.अवद्येश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।