Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsShocking Discovery Young Man s Body Found in Farmland in Pilkhuwa

हापुड़ : खेत में मिला युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

Hapur News - पिलखुवा के गांव सपनावत में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान मुनेंद्र (27) के रूप में हुई, जो मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 22 Dec 2024 11:15 AM
share Share
Follow Us on

पिलखुवा। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत स्थित खेत में रविवार सुबह युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव डहाना निवासी 27 वर्षीय मुनेंद्र मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार रात मुनेंद्र घर नहीं पहुंचा था। रविवार की सुबह पुलिस को गांव सपनावत के किसान अंगद के खेत में शव मिलने की सूचना मिली थी। ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मुनेंद्र के परिजनों को सूचना दी। मुनेंद्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि किसी अज्ञात ने मुनेंद्र की हत्या की है और शव को खेत स्थित बनी नाली के पास छोड़ दिया है। थानाध्यक्ष अवनीश शर्मा ने बताया कि हर बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजन को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें