गर्मी बरपा रही कहर, तापमान 40 पार
Hapur News - ददाता। दिनों दिन हापुड़ का मौसम कहर बरपा रहा है और तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। सूर्यदेव आसमान से आ

दिनों दिन हापुड़ का मौसम कहर बरपा रहा है और तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे है और दोपहर में लू के थपेड़े लोगों का शरीर झुलसा रहे है। धूप में घर से बाहर निकलते ही लोगों का हलक सूख रहा है, जिससे लोगों को जगह-जगह पेयजल की जरूरत पड़ रही है। लेकिन पेयजल के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है।
पिछले कई दिनों से हापुड़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। रविवार को भी सुबह से ही सूरज ने आग उगलनी शुरू कर दी। घर से निकलने पर लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ा। जिससे लोग पसीना-पसीना हो गए। पूरे दिन शरीर पसीने से पसीजता रहा और लोग गर्मी से बेहाल रहे। दोपहर को तल्ख धूप की तपिश से बचने के लिए लोगों ने गमच्छे और रूमाल का सहारा लिया, तो वहीं महिलाएं छाता व मुंह पर चुन्नी की ढाटा बांधकर निकली। लेकिन लू के थपेड़ों से फिर भी बचा नहीं जा सका।
आमूमन रविवार को अवकाश के दिन लोग अपने कामकाज निपटाते है, जिससे बाजारों में चहल पहल देखने को मिलती है। लेकिन रविवार को तल्ख धूप की वजह से बाजार और सड़कों पर आवाजाही बेहद कम रही। हालांकि शाम को सूरज ढलने के बाद बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए। वहीं रविवार को हापुड़ का अधिकतम तापमान 40.02 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।