Severe Heatwave Hits Hapur Temperature Soars to 40 C Storm Causes Power Outage दिन में आसमान से बरसी आग, शाम को आंधी से बत्ती गुल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSevere Heatwave Hits Hapur Temperature Soars to 40 C Storm Causes Power Outage

दिन में आसमान से बरसी आग, शाम को आंधी से बत्ती गुल

Hapur News - सड़कों की रौनक हुई गायब - शाम को मौसम सुहाना होने के बाद आई आंधी, आंधी से बिजली हुई ठप फोटो संख्या-15 हापुड़, संवाददाता। पिछले तीन दिनों से हापुड़ में

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 14 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
 दिन में आसमान से बरसी आग, शाम को आंधी से बत्ती गुल

पिछले तीन दिनों से हापुड़ में आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बाजारों में सन्नाटा पसरा पड़ा है, जिसका असर कारोबार पर दिखाई दे रहा है। तेज धूप में घर से बाहर निकलने वालों का शरीर झुलस रहा है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तीन दिन में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। लेकिन शाम को मौसम सुहाना हो गया और आसमान में बादल छाने के बाद आंधी शुरू हो गई। 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आई आंधी से शहर समेत गांवों क ीबिजली ठप हो गई।

रात को 10 बजे तक बिज्ली सप्लाई शुरू न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बार मई के पहले सप्ताह में मौसम सुहाना था। कभी बारिश-कभी आसमान में बादल छाने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही थी। इससे अधिकतम तापमान लुढ़ककर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। लेकिन अब पिछले तीन दिन से मौसम साफ है और सुबह नौ बजे से ही चिलचिलाती धूप खिल रही है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। मंगलवार को भी सुबह से ही धूप खिली। दोपहर के समय बाजारों व सड़कों पर आवाजाही काफी कम थी। मजबूरन घर से बाहर निकलने वाले लोगों को चेहरे पर कपड़़ा और सिर पर गमच्छा ओढ़कर निकलना पड़ रहा था, ताकि तेज धूप से बचा जा सकें। जबकि राहगिर चौराहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार करते हुए धूप से बचाव के लिए छांव की तलाश कर रहे थे। लेकिन कहीं भी लोगों को सुकुन नहीं मिल रहा था। ऐसे में हापुड़ का मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं शाम को मौसम ने अचानक करवट बदल ली और आसमान में बादल छा गए। कुछ देर बाद ही आंधी शुरू हो गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। ---------------------------------------- आंधी से बिजली सप्लाई हुई ठप: आंधी की वजह से शहर से लेकर देहात तक के बिजली घरों को शटडाउन कर दिया गया। ऐसे में अंधेरा छा गया। अब आंधी बंद होने के बाद विभागीय अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कराकर सप्लाई को बहाल करेंगे। अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर बिजली सप्लाई को बंद किया गया है। पेट्रोलिंग कराने के बाद ही सप्लाई को बहाल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।