Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSevere Cold Hits Hapur Weather Forecast Predicts Rain in Coming Days

आसमान में छाए रहे बादल, ठंडी हवाओं से कांपे लोग

Hapur News - हापुड़ में पिछले दो दिन से ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे, जिससे ठंड और बढ़ गई। महिलाओं ने गर्म कपड़े पहने, लेकिन ठिठुरन महसूस की। अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 25 Dec 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on

पिछले दो दिन से हापुड़ में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मंगलवार को बेशक बूंदाबांदी नहीं हुई। आसमान में बादल छाए रहे। एक दो बार सूर्यदेव ने दर्शन दिए, लेकिन बादलों के आगे सूरज की एक नहीं चली। ऐसे में एक दो बार ही सूर्यदेव की लोगों को झलक मिल सकी। जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ। जिससे लोगों ठंड से कांप उठे। सबसे ज्यादा परेशानी सूरज ढलने के बाद उठानी पड़ी। हापुड़ में सोमवार को मौसम बदल गया था। सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, इसके बाद आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ। मंगलवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे घर व दफ्तरों से बाहर निकलते ही लोग कांप उठे। सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिए वाहनों पर चलने वालों को उठानी पड़ी। इसलिए वाहन चालक हेलमेट के साथ हाथों में गलब्स पहनकर चलते नजर आए।

उधर बाजारों में खरीदारी को पहुंची महिलाएं भी गर्म कपड़ों में लैस नजर आई, लेकिन फिर भी ठिठुरन का अहसास हो रहा था। कुछ देर को सूर्यदेव ने दर्शन दिए तो लोगों ने घर की छत, बालकनी व पार्को में बैठकर धूप का आनंद लिया। वहीं मंगलवार को हापुड़ का अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

--------------------------------------

दो दिन बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड:

सोमवार को हापुड़ में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद से आसमान में बादल छाए हुए है, लेकिन अब दो दिन बाद यानी 27 और 28 दिसंबर को हापुड़ में बारिश व बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश या बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट होने के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें