दोयमी में सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
Hapur News - एकेपी पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने गांव दोयमी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने शिविर का शुभारंभ किया। स्वयंसेविकाओं ने साफ-सफाई अभियान चलाया और सामुदायिक सेवा...

एकेपी पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सर्वेश कुमारी के निर्देशन में गांव दोयमी में सात दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया। गांव दोयमी में लगने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर द्वारा स्वयंसेविकाओं की प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल के लिए रवाना करके किया। प्राचार्या ने सभी स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। स्वयंसेविकाएं महाविद्यालय से पैदल प्रभात फेरी लेकर गांव दोयमी में स्थित शिविर स्थल पर पहुंची। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने शिविर स्थल की साफ सफाई कर बैठने की व्यवस्था की। मंदिर एवं मंदिर के आसपास के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। दीपा, तनीषा, रिशु और हिमांशी स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। गुंजन जयंत, सोनिया सानिया, रोहिणा ,राधिका, ,दीपा, तनीषा , हिमांशी, अंजलि, मेघा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सर्वेश कुमारी का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।