Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSerious Water Crisis in Ganga Khadar Villages Amidst Government Initiatives

गंगा क्षेत्र में रहकर भी कई गांव में नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

Hapur News - आफतगंगा क्षेत्र में रहकर भी कई गांव में नहीं मिल रहा शुद्ध पानीगंगा क्षेत्र में रहकर भी कई गांव में नहीं मिल रहा शुद्ध पानीगंगा क्षेत्र में रहकर भी कई

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
गंगा क्षेत्र में रहकर भी कई गांव में नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

गंगा खादर के कई गांवों में जल संकट की गंभीर समस्या सामने बनी हुई है, क्योंकि नमामि गंगे परियोजना के तहत कई माह पहले बोरिंग कराने के साथ ही पेयजल सप्लाई की लाइन भी बिछा दी गई थीं। परंतु इसके बाद भी टंकी न बन पाने से कई गांवों में हजारों ग्रामीणों को उथला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है, जो बरसात के मौसम में संक्रमण बीमारियों को फैलाने का मुख्य कारण बन जाता है। केंद्र सरकार ने हर घर नल से जल वाली महत्वकांक्षी योजना चलाई हुई है, जिसके तहत उपेक्षित ग्रामीण अंचल से जुड़े गांवों में टंकी बनाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल सप्लाई देने की सराहनीय कवायद की जा रही है। परंतु संबंधित संस्था द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण गढ़ के गंगा खादर क्षेत्र में रहने वाले हजारों ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल सप्लाई से पूरी तरह वंचित रहना मजबूरी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने की बजाए महज दीवारों पर योजनाओं की जानकारी लिखते हुए खानापूर्ति कर ली गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध जलापूर्ति न मिलने से सेहत के लिए घातक साबित होने वाले उथले पानी का सेवन करना मजबूरी बनी हुई है। काबल सिंह, राजपाल, विनोद, सोनू, अनिल, जयवीर का कहना है कि कई माह पहले भगवंतपुर और इनायतपुर समेत कई गांवों में जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग कराते हुए पाइप लाइन भी बिछा दी गई थीं, परंतु इसके बाद संबंधित संस्था से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के लापता होने के कारण टंकी न बनने से शुद्ध पेयजल आपूर्ति मिल पानी संभव नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने को तोड़ी गईं सडक़ों की मरम्मत न होने से आवागमन में दिक्कत के साथ ही दुर्घटना होने का ग्राफ भी तेजी से बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गंगा खादर के गांवों में जल संकट के इस गंभीर मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन भी गंभीर नहीं है, जिससे बरसात के मौसम में गंगा का जलस्तर बढऩे पर हैंडपंपों से भी उथला पानी आने पर जल जनित बीमारी तेजी से पांव पसार लेती हैं। बीडीओ विजय कुमार का कहना है कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर संबंधित योजना के विषय में जांच पड़ताल कराई जाएगी। खामी सामने आने पर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई के साथ ही योजना का जल्द क्रियान्वन कराने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें