Serious Attack on Youth in Hapur Police File Case Against Six युवक पर रॉड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSerious Attack on Youth in Hapur Police File Case Against Six

युवक पर रॉड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला

Hapur News - हापुड़ में मेरठ फ्लाईओवर के नीचे एक युवक पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 30 March 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
युवक पर रॉड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला

हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में मेरठ फ्लाईओवर के नीचे कुछ लोगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला आदर्शनगर कॉलोनी निवासी विक्की वर्मा ने बताया कि 26 मार्च की रात लगभग सवा दस बजे उनका भाई रवि वर्मा अपने घरेलू कार्य से आवास विकास की ओर जा रहा था। मेरठ फ्लाईओवर के नीचे छह लोगों ने उसे रोक लिया। इनमें से कुछ लोग मोदीनगर रोड स्थित ठेके पर सैल्समेन का कार्य करते हैं। इस दौरान आरोपियों ने लोहे की रॉड व धारदार हथियार से उनके भाई पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस को आता देख आरोपी उनके भाई को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीडि़त के भाई की तहरीर पर छह व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।