गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में नहीं आ रही अपेक्षित तेजी, एसडीएम ने जताई नाराजगी
Hapur News - -एसडीएम ने संबंधित विभागों की बैठक कर नाराजगी जताईकर नाराजगी जताई -लापरवाही या ढिलाई होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी -किसानों को जागरूक करने के लि
गंगा एक्सप्रेस वे और उसके किनारे बनने वाले औद्योगिक गलियारे के निर्माण में आ रहीं बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को किसानों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए उनकी कृषि भूमि के बैनामों में तेजी लाने को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए। मेरठ से प्रयागराज के लिए बनाया जा रहा पांच सौ मील से भी अधिक लंबाई वाला गंगा एक्सप्रेस वे गढ़ तहसील के सिंभावली और बहादुरगढ़ क्षेत्र से होकर निकल रहा है। जिसके किनारे पर बनने वाले औद्योगिक गलियारे को लेकर बहादुरगढ़ क्षेत्र में करीब सवा सौ एकड़ कृषि भूमि भी चिन्हित की हुई है। गंगा एक्सप्रेस वे और उसके किनारे बनने वाले औद्योगिक गलियारे का निर्माण कराना योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना से जुड़ी परियोजना में शामिल है। क्योंकि योगी सरकार की मंशा है कि गंगा एक्सप्रेस वे और गलियारा 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ से पहले हर हाल में तैयार हो जाना चाहिए। इसी क्रम में मंगलवार को गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़ी वर्तमान स्थिति का आंकलन किया गया।
एसडीएम साक्षी शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारी और लेखपालों को गांवों में पहुंचकर किसानों के मन में व्याप्त भ्रांतियों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया, ताकि कृषि भूमि के बैनामों में अपेक्षित स्तर पर तेजी आने से एक्सप्रेस वे और गलियारे का निर्माण कार्य पूरी तरह सुचारू ढंग में आगे बढ़ सके। एसडीएम ने कहा कि जिन गांवों की सीमा से होकर गंगा एक्सप्रेस वे और औद्योगिक गलियारा बनाया जाना है, उन सभी में कैंप लगाकर किसानों को जागरूक करते हुए उनसे कृषि भूमि के बैनामे की प्रक्रिया को तेज कराई जाए। उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेस वे और उसके किनारे बनने वाले औद्योगिक गलियारे से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट बहुत जल्द मुख्यालय को सौंपी जाएगी, क्योंकि प्रदेश शासन इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरी कराने पर विशेष जोर दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।