Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़SDM Inspects Gadh Kotwali Emphasizes Cleanliness and Visitor Treatment

-एसडीएम ने किया गढ़ कोतवाली का निरीक्षण

- साफ सफाई में सुधार का दिया निर्देशबेहतर व्यवहार की हिदायत भी दी फोटो नंबर 202 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। एसडीएम ने गढ़ कोतवाली का निरीक्षण करते हुए स

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 23 Nov 2024 10:34 PM
share Share

एसडीएम ने गढ़ कोतवाली का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई में सुधार के साथ ही फरियाद लेकर आने वालों के साथ अच्छा बर्ताव करने की हिदायत दी। एसडीएम साक्षी शर्मा ने शनिवार को गढ़ कोतवाली में पहुंचकर बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया। महिला डैस्क में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। इस दौरान कार्यालय से जुड़े अभिलेख, मालखाना, मैस समेत पेयजल और साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मेस में खाने की गुणवत्ता को भी चैक किया। इसके अलावा मालखाना, अभिलेख, शस्त्रागार, कार्यालय, भवन के रखरखाव समेत साफ सफाई और पेयजल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही लावारिस वाहनों का निस्तारण कराने की हिदायत भी दी। इसके अलावा लंबित चल रहीं विवेचनाओं का जल्द निस्तारण और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर अपराध नियंत्रण के मद्देनजर गश्त में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने आगंतुकों को बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था को और भी बेहतर करने की हिदायत दी। क्राइम इंस्पेक्टर नरेश कुमार धीमान ने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण समेत वांछित अपराधियों की धरपकड़ के विषय में विस्तार से जानकारी मुहैया कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें