आज से खुलेंगे कक्षा 12 तक के स्कूल, चलेंगी कक्षाएं
प्रदूषण स्तर कम होने के बाद जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के स्कूल आज सोमवार से खोलने का आदेश दिया है। पहले प्रदूषण बढ़ने के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे। अब डीआईओएस ने स्कूल संचालकों को कक्षाएं शुरू करने...
प्रदूषण का स्तर कम होने पर जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के स्कूल आज सोमवार से खोल दिए हैं। स्कूलों में कक्षाएं चलेंगी। आदेश जारी कर डीएम ने डीआईओएस और बीएसए को निर्देशित किया है। पिछले दिनों प्रदूषण बढ़ने पर बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे। साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। अब जिलाधिकारी ने प्रदूषण कम होने पर कक्षा 12 तक के स्कूल खोल दिए हैं। आज सोमवार से स्कूलों में कक्षाएं चलेंगी। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी किए हैं। डीआईओएस और बीएसए को निर्देशित किया है। जिसके बाद डीआईओएस ने स्कूलों के संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि कक्षा 12 तक के स्कूल आज सोमवार से खुलेंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।