घर जा रही छात्रा के साथ मनचले ने की छेड़छाड़
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता।स्टैंड पर सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही छात्रा के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद मनचला मौके से फरार हो
पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड पर सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही छात्रा के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद मनचला मौके से फरार हो गया।
नगर के एक स्कूल में एक गांव निवासी किशोरी कक्षा 10 वीं की छात्रा है। सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब वह अपने घर लौट रही थी तो बस स्टैंड पर एक मनचले ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों को आता देखकर मनचला मौके से फरार हो गया। लोगों ने मनचले को पकड़ने के लिए पीछा भी किया लेकिन मनचले का कोई सुराग नहीं नहीं लग सका।
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि इस संबंध में छात्रा ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिसकर्मियों को छुट्टी के बाद स्कूलों के बाहर रहने के लिए निर्देश दिए हुए है। किसी की भी लापहरवाही मिलती है तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।