Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़School Management Defies DM s Order Students Exposed to Toxic Pollution

लालच के चलते स्कूल कर रहे हैं मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़

-बच्चों को प्रदूषण की मार के बीच आने जाने को होना पड़ा मजबूर-प्राइवेट कंपनी का पेपर दिलवाने के नाम पर नहीं की गई छुट्टी -स्कूल मैनेजमेंट की मनमर्जी से

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 19 Nov 2024 11:06 PM
share Share

डीएम के आदेश की खुली धज्जी उडऩे से बच्चों को प्रदूषित वातावरण में स्कूल आने जाने को मजबूर होना पड़ा। स्कूल प्रबंधक की मनमर्जी से बच्चों के परिजनों में रोष व्याप्त हो गया है। वातावरण में सोमवार को अचानक प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक होने के कारण आकाश में दिनभर गहरी धुंध छाई रही थी। हवा जहरीली होने से हर किसी को खुली हवा में सांस तक लेना चुनौती हो गई थी, जिसके चलते डीएम के आदेश पर मंगलवार को बारहवीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई थी। प्रदूषण का स्तर अचानक बढऩे पर हवा जहरीली होने के मद्देनजर उठाए गए इस कदम को भी गढ़ में स्कूल प्रबंधन की मनमर्जी ने ठेंगा दिखा दिया। जिससे सैकड़ों बच्चों को प्रदूषण की मार के बीच रोजमर्रा की तरह स्कूल में आने जाने को मजबूर होना पड़ा। गढ़ में ठंडी सडक़ किनारे संचालित हो रहे क्रिस्तो ज्योति कान्वेंट स्कूल में डीएम के आदेश पर भी छुट्टी नहीं की गई, जिससे बच्चों को स्कूल में आना मजबूरी हो गई। प्रदूषण की मार से हवा जहरीली होने के बाद भी डीएम के आदेश पर बच्चों की छुट्टी न होने से उनके परिजनों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। कई अभिभावकों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर आरोप लगाया कि डीएम का आदेश होने के बाद भी छुट्टी नहीं की जा सकी है। अभिभावकों का कहना है कि किसी प्राईवेट कंपनी की परीक्षा कराने की आड़ लेकर डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बच्चों की सेहत से खुले तौर पर खिलवाड़ की गई है।

एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया है, परंतु अगर डीएम के आदेश के बाद भी स्कूल खोला गया है तो इसकी जांच कराकर कारण बताओ नोटिस जारी कराया जाएगा। स्पष्टीकरण मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें