Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSaudi Arabia Job Scam Young Man Struggles for Work and Faces Threats

सऊदी में भेजे गए युवक का हो रहा बुरा हाल, खर्च को घर से मंगाने पड़ रहे पैसे

Hapur News - -विदेश में नौकरी का सपना नहीं चढ़ पाया परवानखाने पीने के साथ ही खर्चे के लिए घर से मंगाए जा रहे पैसे -बेटे को वापस बुलाने के लिए मां लगाती फिर रही गुह

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 6 Jan 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on

सऊदी में नौकरी के लिए भेजा गया युवक चौदह माह बाद भी काम धंधा न मिलने पर खाने पीने से लेकर खर्चे के लिए घर से रकम मंगाने को मजबूर हो रहा है। बेटे को वापस बुलाने की गुहार लगा रही मां से गाली गलौज कर आरोपी उसके बेटे की सऊदी में ही हत्या कराने तक की धमकी दे रहे हैं। सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा मुरादाबाद निवासी राशिद की पत्नी गुलशन ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसके 23 वर्षीय बेटे शाहरान को करीब चौदह माह पहले जनपद मेरठ के तीन लोगों ने सऊदी अरब में नौकरी पर भेजने के लिए दो लाख की रकम वसूल ली थी। जिनके द्वारा यह शर्त तय की गई थी कि तीन माह के बाद अगर नौकरी नहीं मिली तो वे दो साल के वेतन का पूरा भुगतान अदा करेंगे। गुलशन का कहना है कि चौदह माह बाद भी नौकरी न मिलने पर उसके बेटे को खाने पीने से लेकर खर्चे के लिए घर से हीपैसे मंगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। महिला का आरोप है कि रकम वापस लौटाने के साथ ही बेटे को वापस बुलवाने की मांग करने पर आरोपी गाली गलौज कर रहे हैं। जो बेटे की हत्या कराने या उसे किसी झूठे मुकदमे में फंसाकर कभी भी घर न लौटने की धमकी तक दे रहे हैं। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

-खाड़ी देशों में नौकरी की आड़ में ठगी करने वाला गिरोह चल रहा सक्रिय। क्षेत्र के साथ ही आसपास के जनपदों तक फैला हुआ है नेटवर्क

बेरोजगार युवकों को खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने की आड़ में उनके मां बाप की गाढ़ी कमाई की रकम हड़पने वाला गिरोह क्षेत्र समेत आसपास के कई जनपदों में सक्रिय चल रहा है। जिसके एजेंट भोले भाले लोगों को उनके बेटों को मनचाही नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं। जिसके बाद लाखों की रकम ऐंठकर बेरोजगार युवकों को खाड़ी देशों में भेज दिया जाता है। जहां अधिकांश युवकों को सालों इंतजार करने के बाद भी तयशुदा नौकरी न मिलने पर घर से पैसा मंगाकर वापस लौटने को मजबूर होना पड़ता है। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर गाढ़ी कमाई की रकम पर डाका डालने वाला गिरोह काफी अरसे से सक्रिय चल रहा है और उसके तार क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं। परंतु इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन के साथ ही खुफिया महकमा भी इस गिरोह का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है। जिसके चलते नौकरी की आड़ में ठगी का शिकार होने वाले युवकों के परिजन न्याय मिलने की आस लेकर आए दिन सिंभावली, गढ़ और बहादुरगढ़ थाने के चक्कर काटते फिरते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें