सपा सरकार की नीतियों पर काम करना प्राथमिकता- हिमांशु राणा
Hapur News - समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने हिमांशु राणा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हिमांशु ने कहा कि सपा गरीबों के हित में काम कर रही है,...
समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने मोहल्ला आर्य नगर निवासी हिमांशु राणा को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिसर स्थित नगर कार्यालय पर उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु राणा ने कहा कि सपा हमेशा गरीबों के हित और सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सपा ने सरकार में रहते हुए अनेकों विकास कार्य किए है। वहीं सरकार युवाओं के लिए नौकरी के नये अवसर नहीं दे रही है। जिससे युवा परेशान और चिंतित है। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। सिर्फ उनका ही भला सोचती है। देश का किसान आज भी परेशान है। जिसके कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। सपा सरकार की नीतियों पर काम करना प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर अरुण तोमर, अमित सिरोही, धर्मवीर लाला, लोकेश कुमार, गफ्फार, पवन कश्यप, नरेश कर्दम, गगन शर्मा, वंश तोमर, राशिद, पंकज शर्मा, पीयूष रुहेला आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।