भर भरा कर गिरी मकान की छत
Hapur News - मकान की छत गिरने से बाल बाल बचा परिवार ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मकान से बाहर निकाला कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर का मामला फोटो संख्या...40 पिलख
कोतवाली क्षेत्र के गांव पतापुर में रविवार की सुबह मकान की छत भर भरा कर नीचे गिर गई। गनीमत रही की मकान में सो रहे लोगों को कोई हानि नहीं पहुंची है। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर छत के मलबे को हटा कर बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार गांव पतरापुर निवासी इस्लामुद्दीन ने बताया कि मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। परिवार में दिव्यांग पत्नी सहित दो बच्चे है। रविवार को परिवार के साथ घर पर ही मौजूद था। सुबह अचानक मकान की छत भर भरा कर नीचे गिर गई। परिवार के लोगों का शोर सुनकर मौके पर पड़ोस के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों ने आकर मकान की छत का मलवा हटाकर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला था। गनीमत रही की कोई हानि नहीं हुई है। वरना एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।