शराब के ठेके पर चोरों ने बोला धावा
Hapur News - बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा में देसी शराब के ठेके में चोरों ने हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। पेट्रोल पंप के चौकीदार ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने उन पर पथराव कर भाग निकले।...
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा स्थित देसी शराब के ठेके में घुसकर चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। आवाज सुनकर पास में स्थित पेट्रोल पंप के चौकीदार ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने चौकीदार पर पथराव कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव होशदारपुर गढ़ी निवासी मनवीर ने बताया कि गांव लुखराड़ा स्थित देसी शराब के ठेके पर वह सेल्समैन है। इस ठेके के पास पेट्रोल पंप व मार्केट है। पेट्रोल पंप पर गांव भिम्यारी निवासी रणवीर चौकीदार है। मंगलवार रात वह ठेके का ताला लगाकर घर लौट गया था। रात में किसी समय चौकीदार रणवीर अपनी ड्यूटी पर था। देर रात चोर ठेके में घुस गए। चोरों ने ठेके से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, एलईडी, 15 देसी शराब के पव्वा, चार सौ रुपए व अन्य सामान चोरी कर लिए। चौकीदार को शक हुआ तो उसने शोर मचाकर पकड़ने का प्रयास किया। जिस पर चोरों ने चौकीदार पर पथराव कर दिया और फरार हो गए। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।