Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsRobbery at Liquor Store in Babugarh Thieves Escape After Attacking Watchman

शराब के ठेके पर चोरों ने बोला धावा

Hapur News - बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा में देसी शराब के ठेके में चोरों ने हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। पेट्रोल पंप के चौकीदार ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने उन पर पथराव कर भाग निकले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 5 Sep 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा स्थित देसी शराब के ठेके में घुसकर चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। आवाज सुनकर पास में स्थित पेट्रोल पंप के चौकीदार ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने चौकीदार पर पथराव कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव होशदारपुर गढ़ी निवासी मनवीर ने बताया कि गांव लुखराड़ा स्थित देसी शराब के ठेके पर वह सेल्समैन है। इस ठेके के पास पेट्रोल पंप व मार्केट है। पेट्रोल पंप पर गांव भिम्यारी निवासी रणवीर चौकीदार है। मंगलवार रात वह ठेके का ताला लगाकर घर लौट गया था। रात में किसी समय चौकीदार रणवीर अपनी ड्यूटी पर था। देर रात चोर ठेके में घुस गए। चोरों ने ठेके से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, एलईडी, 15 देसी शराब के पव्वा, चार सौ रुपए व अन्य सामान चोरी कर लिए। चौकीदार को शक हुआ तो उसने शोर मचाकर पकड़ने का प्रयास किया। जिस पर चोरों ने चौकीदार पर पथराव कर दिया और फरार हो गए। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें