Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsRobbery at Jodhpur Railway Station Supervisor s House Jewelry and Cash Stolen

जोधपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक का पैतृक घर चोरों ने खंगाला

Hapur News - -जेवर समेत लाखों रुपए का सामान लेकर हो गए चंपतभाई की सूचना पर आए पीडि़त ने कराया मुकदमा दर्ज गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। जोधपुर रेलवे स्टेशन में कार्यरत

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 12 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on

जोधपुर रेलवे स्टेशन में कार्यरत अधीक्षक के बंद पड़े मकान में सेंधमारी कर चोर जेवरात समेत लाखों रुपये कीमत का सामान लेकर चंपत हो गए। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा निवासी सत्यवीर सिंह रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, जिनकी पोस्टिंग इन दिनों राजस्थान के जोधपुर स्टेशन पर अधीक्षक के पद पर चल रही है। गांव में स्थित उनके पैतृक घर में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया, जो बंद घर का ताला तोडकर अंदर घुस गए। सुबह होने पर मकान का ताला टूटा देख भाई तेजबीर सिंह ने सत्यवीर सिंह को सूचना कर दी। जिस पर उन्होंने गांव में आकर मकान के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों समेत दोनों अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। बैड आदि में रखा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। सोने और चांदी के आभूषण, जिनमें गले का हार, मंगल सूत्र, गले की चैन, चार अंगूठी, कुंडल, नथ, चांदी तगड़ी के साथ ही 36000 हजार की रकम भी चोर ले गए। पीडि़त ने उल्लेख किया है कि उसके अलावा भी बेखौफ चोरों ने उसी रात को आसमौहम्मद कुरैशी के यहा भी चोरी की वारदात की है। इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी का कहना है कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश सुरागरसी कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें