Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Robber Injured in Encounter with Police in Hapur Accomplice Fleeing

हापुड़ : दस हजार रुपये का इनामी मुठभेड़ में घायल

हापुड़ में सिंभावली और हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल हो गया। लुटेरे पर 10,000 रुपये का इनाम था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 24 Nov 2024 11:54 AM
share Share

हापुड़। सिंभावली और उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल हो गया। उस पर दस हजार रुपये का इनाम था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। उत्तराखंड पुलिस को घायल बदमाश की करीब 22 साल से लूट/डकैती का प्रयास के मुकदमे में तलाश थी। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सिंभावली पुलिस और उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस नवादा नहर पुल के पास थी। इसी बीच बाइक सवार पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। बताया कि घायल बदमाश मोहल्ला जमाईपुरा बक्सर निवासी नौशाद है। हाल में वह गाजियाबाद जनपद के थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम निडोली में रह रहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जो करीब 22 वर्षों से उत्तराखंड से लूट/डकैती का प्रयास के अभियोग में फरार/वांछित चल रहा था। नौशाद की गिरफ्तारी पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसके खिलाफ उत्तराखंड, राजस्थान व जनपद हापुड़ में लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब छह मुकदमे दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें