Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Roadways Implements Incentive Scheme to Tackle Diwali Travel Rush

दीवाली भैया दूज पर नहीं उठानी पड़ेगी सवारी किल्लत

राहत -रोडवेज निगम सभी रूटों पर फेरे बढ़ाकर करेगा अतिरिक्त संचालक -चालक परिचालकों को

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 28 Oct 2024 05:26 PM
share Share

दीवाली और भैया दूज पर होने वाली सवारी किल्लत से निजात दिलाने को रोडवेज निगम ने चालक परिचालकों की छुट्टी पर रोक लगाते हुए उनके लिए प्रोत्साहन योजना लागू की है। दूरदराज में रहने वाले भी दीवाली मनाने को अपने घर पहुंचते हैं। भैया दूज पर भाइयों के साथ ही बहनों का भी अपने मायके में बड़े स्तर पर आवागमन होता है, जिन्हें इस दौरान होने वाली सवारी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए रोडवेज निगम ने प्रोत्साहन योजना लागू की है। दीवाली और भैया दूज के मद्देनजर चालक एवं परिचालकों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। क्योंकि 29 से लेकर दस नवंबर तक बसों के अतिरिक्त संचालन के साथ ही उनके फेरों में भी इजाफा किया जाना है। इस एवज में चालक परिचालकों के लिए प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था भी की गई है, परंतु इसके लिए चालक परिचालकों को प्रतिदिन तीन औसतन सौ किलोमीटर का संचालन करने पर चार सौ रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

गढ़ डिपो में करीब चार सौ चालक एवं परिचालकों के साथ ही दर्जनों कर्मचारी वर्कशॉप में कार्यरत हैं, जिन्हें निगम द्वारा चलाई जाने वाली इस प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। गढ़ डिपो से करीब 120 रोडवेज बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर होता है। बारह दिनों के दौरान 39 सौ किलोमीटर बस का संचालन करने वाले चालक एवं परिचालकों को प्रतिदिन 400 रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि मुहैया की जाएगी। इस योजना के तहत क्षेत्रीय कार्यशाला से जुड़े कर्मियों को वेतन के अतिरिक्त इस दौरान नियमित रूप से 12 दिन कार्य करने पर 18 सौ और 13 दिन कार्य करने पर 21 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

--त्योहार के दौरान सभी रूटों पर बढ़ेंगे बसों के फेरे

दीवाली एवं भैया दूज के दौरान अपने घर और फिर दो चार दिन बाद अपने गंतव्य को भारी उमड़ती है। जिसके मद्देनजर रोडवेज निगम अपनी बस सेवा को पूरी तरह सुचारू और चाक चौबंद बनाने के लिए जरूरी तैयारी पूरी करने में जुटा हुआ है। जिसके तहत गढ़ डिपो से दिल्ली मुरादाबाद समेत अन्य रूटों पर संचालित हो रहीं बसों के फेरों में बढ़ोतरी करते हुए बसों का अतिरिक्त संचालन भी किया जाएगा। क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक हेमंत मिश्रा का कहना है कि

दीवाली और भैया दूज के दौरान सवारी की चाक चौबंद व्यवस्था मुहैया कराने को निगम स्तर से जुड़ीं सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रोत्साहन राशि मिलने से योजना का सीधा लाभ चालक एवं परिचालकों को मिलेगा। जिससे प्रोत्साहन मिलने पर चालक एवं परिचालक और भी बेहतर कार्य करेंगे तो निगम की आय में भी इजाफा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें