Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Rising Ganga Water Level Poses Threat to Thousands of Pilgrim Tents Amid Erosion Risks

गंगा जलस्तर अचानक बढऩे से मचा हडक़ंप, हजारों टेंट तंबुओं को गंभीर खतरा बना

मिनी कुंभ हजारों टेंट तंबुओं को गंभीर खतरा बना -अनहोनी का खतरा मंडराने से श्रद्धालुओं में बढ़ी बेचैनी -सुरक्षित स्थानों पर भेजने को नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 10 Nov 2024 10:45 PM
share Share

गंगा का जलस्तर अचानक बढऩे से बड़े स्तर पर भूकटान होने के कारण गंगा किनारे लगे हजारों टैंट तंबुओं को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है, परंतु इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन समेत जिला पंचायत द्वारा संबंधित श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने को कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। पौराणिक गढ़ गंगा मेले में पुलिस और प्रशासन द्वारा अपना सारा फोकस चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही डूबने से होने वाली अनहोनी घटनाओं की रोकथाम पर केंद्रित किया हुआ है। परंतु इसके बाद भी हजारों श्रद्धालुओं को अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कम होने की बजाए शनिवार की रात में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे किनारे पर भारी भूकटान होने से आसपास में लगे हजारों तंबुओं को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। परंतु पड़ाव डालने के लिए कोई दूसरा उपयुक्त स्थान न मिल पाने से संबंधित श्रद्धालुओं को वहां से न हटना फिलहाल मजबूूरी हो रही है। इसके अलावा भी बाढ़ के दौरान शुरू हुआ भूकटान का सिलसिला अभी तक थम नहीं पाया है, जिसके कारण मेरठ सेक्टर में अभी तक अधिकांश स्थानों पर स्नान घाट न बन पाने से महिला बच्चों समेत श्रद्धालुओं को अधिक गहराई, तेज बहाव और भूकटान वाले स्थानों पर गंगा में डुबकी लगानी पड़ रही है। बाढ़ के दौरान बड़े स्तर पर भूकटान होने से गंगा की जलधारा एक मील से भी अधिक क्षेत्र को पार करते हुए गढ़ की साइड में खिसक आई है, जिससे मेला आयोजन का क्षेत्र बेहद सीमित होने से मेरठ सेक्टर में पड़ाव डालने को उपयुक्त स्थान न मिलने पर हजारों श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ गंगा के रेतीले टापू में टैंट तंबू गाढ़ रहे हैं। जिन्हें आने जाने के दौरान नावों का सहारा लेना पड़ रहा है, क्योंकि टापू के बीच वाली जलधारा में पानी की गहराई दस फिट से भी अधिक है। नाव में आने जाने के दौरान क्षमता से कहीं अधिक श्रद्धालु सवार हो जाते हैं, परंतु रोकथाम करने की बजाए वहां मौजूद पुलिस महज मूकदर्शन बनी हुई नजर आ रही है। मेला सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि भूकटान वाले स्थानों पर पड़ाव डाल रहे श्रद्धालुओं को वहां से हटाकर अन्य सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया जाएगा। साथ ही नाव चालक और उन पर तैनात गोताखोरों को किसी भी दशा में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने का निर्देश भी दिया हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें