वायरल बुखार की चपेट में नौनिहाल, जिला अस्पताल के वार्ड में बच्चे भर्ती
Hapur News - -बढ़ती ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रही भारी, सरकारी और निजी चिकित्सकों के पास पहुंच रहे मरीजdUä dWaQc ´FdS¿FQ IYZ dþ»FF IYF¹FÊF»F¹F ´FS AF¦FF¸Fe IYF¹
जनपद हापुड़ में बढ़ती ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। बच्चे बुखार की चपेट में आ रहे हैं। यहां जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में रोज बीमार बच्चे भर्ती हो रहे हैं। चिकित्सक बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दे रहे हैं।
ठंड बढ़ती जा रही है। जिसके चलते जिले के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। खासकर बढ़ती ठंड बच्चों को वायरल बुखार की चपेट में ले रही है। यहां जिला अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। इसमें छह बीमार बच्चे भर्ती हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना बीमार बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सभी का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। वहीं, गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बीमार बच्चे उपचार के लिए ओपीडी में पहुंच रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों को चिकित्सक परामर्श दे रहे हैं। सीएमएस डॉ प्रदीप मित्तल ने बताया कि बच्चों के उपचार के लिए अस्पताल में बेहतर व्यवस्था की गई है।
-निजी चिकित्सकों के पास पहुंच रहे बच्चे
हापुड़। निजी चिकित्सकों के पास भी बीमार बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दे रहे हैं।
-ओपीडी में रोजाना उपचार के लिए पहुंच रहे नौनिहाल
हापुड़। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सभी बच्चों को बेहतर उपचार मिल रहा है।
-बच्चों की इम्युनिटी कमजोर, ध्यान रखें:सीएमओ
बच्चों की इम्युनिटी पावर कमजोर होती है। ऐसे में हमें इनके स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखना होगा। बच्चों को ठंड से बचाएं। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बच्चों को बेहतर उपचार मिल रहा है। स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर बच्चों को योग्य चिकित्सकों को दिखाएं।
-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।