बच्चों पर वायरल बुखार और खांसी का हमला, जिला अस्पताल में वार्ड के आधे बेड फुल
बढ़ती ठंड के कारण जिले में बच्चों में खांसी और वायरल बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसमें जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चे भी शामिल हैं।...
बढ़ती ठंड में बच्चे बीमार पड़ने शुरू हो गए हैं। जिले में बच्चों को खांसी एवं वायरल बुखार ने जकड़ लिया है। जिसके चलते जिले के बाल रोग विशेषज्ञों के पास बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड के आधे बेड फुल हो गए हैं। चिकित्सक बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दे रहे हैं। ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में बच्चे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खांसी एवं वायरल बुखार से अनेक बच्चे पीड़ित हैं, जो उपचार के लिए जिले के अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में बच्चा वार्ड बना हुआ है। इसमें वायरल बुखार और खांसी से पीड़ित छह बच्चे भर्ती हैं। इसी तरह जिले के अन्य सीएचसी में रोजाना ओपीडी में वायरल बुखार और खांसी से पीड़ित 100 से अधिक बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सभी बीमार बच्चों को आवश्यक टिप्स दिए जा रहे हैं। वहीं, जिले के निजी चिकित्सकों के पास बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सक ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दे रहे हैं।
-ओपीडी में पहुंच रहे ढ़ाई हजार मरीज
हापुड़। जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ में रोजाना ढ़ाई हजार के करीब मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। रोजाना मरीजों की उपचार के लिए कतार लग रही हैं। सभी मरीजों को दवाईयां दी जा रही हैं।
-प्रदूषण के कारण भी आंखों में जलन एवं सांस के मरीज बढ़ रहे
हापुड़। प्रदूषण के कारण भी आंखों में जलन एवं सांस के मरीजों की परेशानी बरकरार है। ओपीडी में ऐसे मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सभी मरीजों को प्रदूषण से बचाव के टिप्स दिए जा रहे हैं।
-बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें:सीएमएस
बदलते मौसम में बच्चों में वायरल बुखार और खांसी से पीड़ित बच्चे उपचार के लिए आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए वार्ड बनाया गया है। इसमें बच्चे भर्ती किए जाते हैं। बच्चों को बेहतर उपचार मिल रहा है।
-डॉ प्रदीप मित्तल, सीएमएस जिला अस्पताल
-बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर संपर्क करें:सीएमओ
ठंड बढ़ रही है। ऐसे में बच्चे बीमार हो रहे हैं। हमें अपने बच्चों का ध्यान रखना है। उन्हें ठंड से बचाएं। स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर तुरंत योग्य चिकित्सकों से संपर्क करें।
-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।