Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsRising Cases of Viral Fever in District Hospitals Overwhelmed with Patients

बुखार से तप रहे लोग, घर घर मरीज

Hapur News - जनपद में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। घर-घर में बुखार के मरीज हैं, जिससे अस्पतालों में रोज भीड़ लग रही है। बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 14 Jan 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on

जनपद में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घर घर में वायरल बुखार के मरीज हैं। जिसके चलते जिले के अस्पतालों में बुखार पीड़ित मरीजों की रोज भीड़ उमड़ रही है। वहीं, अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को चिकित्सक बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के टिप्स दे रहे हैं। गत कई दिनों से मौसम बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश पड़ने लगती है। ऐसे में जिले में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। बुखार के घर घर में मरीज हैं। यहां गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल समेत अन्य चिकित्सालयों में रोज मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ गई। दोनों अस्पतालों की ओपीडी में दो हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित थे। जिन्हें चिकित्सकों ने दवाईयां दीं। वहीं, अस्पतालों के वार्ड मरीजों से भरते जा रहे हैं। सीएचसी के अधीक्षक डॉ.महेश कुमार ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में हमें स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। वायरल बुखार से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। बदलते मौसम में सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

-दिव्यांगों के मेडिकल बने

हापुड़। सीएचसी हापुड़ में सोमवार को दिव्यांगों के मेडिकल प्रमाण पत्र भी बनाये गए हैं। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक अलग वार्ड में दिव्यांगों के मेडिकल बनाने की सुविधा उपलब्ध रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें