2015 को आधार मानकर आरक्षण जारी, कई गांवों में फेरबदल
Hapur News - पंचायत चुनावों के आरक्षण को लेकर सभी सभांवित प्रत्याशी गुपचुप तरीके से अपनी बिसात बिछाने में लगे थे, लेकिन आरक्षण को लेकर हर कोई मैदान में उतरने के...
पंचायत चुनावों के आरक्षण को लेकर सभी सभांवित प्रत्याशी गुपचुप तरीके से अपनी बिसात बिछाने में लगे थे, लेकिन आरक्षण को लेकर हर कोई मैदान में उतरने के लिए तैयार नहीं हो पा रहा था। आरक्षण पर कोर्ट के निर्देश के बाद दोबारा आरक्षण निर्धारित होना था। शनिवार को आरक्षण में फेरबदल हुआ और आरक्षण सूची जारी कर दी गई। जिसके बाद कोई खुशी में झूम उठा कि अब उनकी सरकार बनेगी। आरक्षण के बाद गांवों के राजनीतिक दावों में उलटफेर दिखाई दिया। किसी ने अपना प्रत्याशी खड़ा करने के लिए मन बनाया तो किसी ने दूसरे को पटखनी देने का दांव खेलना शुरू कर दिया है। शनिवार को संशोधित आरक्षण की घोषणा के बाद गांवो में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं।
हापुड़ ब्लॉक प्रधान पद का आरक्षण
ब्लॉक - हापुड़
एससी वर्ग महिला : सिमरौली, हाजीपुर उदयपुर, कांवी, छपकौली, मीरपुर माजरा, लालपुर चीतादेई, हाफिजपुर उबारपुर,
एससी वर्ग : रघुनाथपुर चंदपुरा, सरावा मिर्जापुर, टियाला, दादरी जोगीपुरा, अमीपुर नंगौला, बनखंडा, दोयमी जरोठी, खड़खड़ी, शाहबुद्दीनपुर नगर, बदनौली, निजामपुर, श्यामनगर, लुखराडा़, ददायरा,
पिछड़ा वर्ग महिला : बछलौता, नली हुसैनपुर, भंडगपुर भिम्यारी, शाहमुद्दीनपुर, चितौली, अल्लाबक्शपुर उर्फ बागड़पुर, नवादा, अल्लीपुर मुगलपुर, दयानतपुर,
पिछड़ा वर्ग : अनवरपुर, चक्रसेनपुर बाबूगढ़, नान, गिरधरपुर तुमरैल, फतेहपुर, रसूलपुर बहलोलपुर, रामपुर, शाहपुर जट्ट,जोगीपुरा, वझीलपुर, मुरादनगर , अयादनगर उत्तरी सुमाल, अयादनगर दक्षिणी जनूब, पीरनगर सूदना, भटैल अकडौली, अनारक्षित वर्ग- गोंदी, सिरोधन, छज्जूपुर, बडौदा हिन्दुवान, अच्छेजा, मतनावली, आलमपुर, सबली, पटना मुरादपुर, हरसिंहपुर ब्रजनाथपुर, ततारपुर, सिकंदरपुर काकौडी,मलकपुर, अब्दुल्लापुर मोडी, उपैडा,
अनारक्षित वर्ग : सलाई, बडौदा सिहानी, सालेपुर कोटला, भमैडा, सुल्तानपुर मंसूरपुर, घुंघराला, कस्तला कासमाबाद, कमालपुर फिरोजपुर, डहाना, भटियाना, धनौरा, असौड़ा, सांवी हिमायुपुर, महमूदपुर, सादिकपुर, शेखपुर, मीरपुर कलां, कुराना मीरपुर, अब्दुल्लापुर बसंतपुर, जसरुपनगर गोयना,हसनपुर, होशियारपुर गढ़ी, भिकनपुर, मोरपुर, अहमदपुर नयागांव, मुर्शफपुर झंडा, दस्तोई,हृदयपुर, मुर्शदपुर
ब्लॉक प्रमुख पद
हापुड़ : अनारक्षित
सिंभावली : पिछड़ी जाति
गढमुक्तेश्वर : एससी महिला
धौलाना ओबीसी : अनारक्षित
सिंभावली और धौलाना का आरक्षण बदल गया है। सिंभावली पिछले आरक्षण में अनारक्षित था और धौलाना अनारक्षित महिला था। इस बार सिंभावली को पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
सुबह से ही लोगों की फोन शुरु लेने लगे सूचना
जिला मुख्यालय पर आरक्षण चस्पा करने को लेकर आरक्षण निर्धारण का काम जोरो पर किया जा रहा था। जिसको लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी और अन्य कर्मचारी कार्य में जुटे थे। आरक्षण पर जिला कमेटी के द्वारा किए गए हस्ताक्षरों के बाद दोपहर को आरक्षण जारी कर दिया गया। आरक्षण सूची देखने के लिए ग्रामीणों और संभावित प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही कि आखिर नया आरक्षण किस प्रकार से निर्धारित होना है। आरक्षण जारी होने के बाद चस्पा सूची को देखने के लिए लोग उमड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।