Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsRenowned Urdu Poet Ishqabadi Passes Away Thousands Bid Farewell

रफ्ता रफ्ता मैं भी एक दिन लापता हो जाऊंगा, उस्ताद शायर इश्कबादी दुनिया से हुए विदा

Hapur News - उस्ताद शायर इश्कबादी का निधन हो गया। उन्हें उनके पैतृक गांव दौताई में सुपुर्दे खाक किया गया। अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इश्कबादी पिछले कुछ समय से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 17 Feb 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
रफ्ता रफ्ता मैं भी एक दिन लापता हो जाऊंगा, उस्ताद शायर इश्कबादी दुनिया से हुए विदा

अपनी शेरो शायरी से राष्ट्रीय स्तर पर खास मुकाम हासिल करने वाले उस्ताद शायर इश्कबादी का निधन होने पर उन्हें पैतृक गांव में सुपुर्दे खाक करने के दौरान हजारों की भीड़ ने गमगीन माहौल में आखिरी विदाई दी। दिल गया दामन गया और होश भी हैं लापता, रफ्ता रफ्ता मैं भी एक दिन लापता हो जाऊंगा गजल के फनकार उस्ताद शाहर डॉ.मुकर्रम अदना इश्काबादी शनिवार की रात को दुनिया से विदा हो गए। मेरठ में रहकर चिकिस्ता कार्य करने वाले उस्ताद शायर काफी अरसे से फेफड़ों की बीमारी से पीडि़त चल रहे थे, जो मेरठ में रहकर चिकित्सा कार्य करते थे। पार्थिव शरीर पैतृक गांव दौताई में लाया गया, जहां उस्ताद शायर का आखिरी दीदार करने को हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनाजे की नमाज के बाद शव को कब्रिस्तान में ले जाकर सुपुर्दे खाक कर दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉ.नदीम शाद देवबंदी ने अपने उस्ताद के संसार छोडऩे को शायरी की दुनिया के लिए बड़ी क्षति बताया। बाजीराव मस्तानी समेत कई फिल्मों में गीत देने वाले एएम तुराज ने खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि उस्ताद शायर इश्काबादी के विदा होने से उर्दू अदब की शायरी को गहरा आघात पहुंचा है। दफीने के दौरान अंतिम विदाई देने वालों में उस्ताद शायर असरारुल हक असरार, सरताज राही डॉ.फिरासत जमाल, बदरुद्दीन दानिश, वारिश वारसी, अली खान जौहर, कादिर किठौरवी, दानिश गजल, रमीज वाहिद, उमर उदास, मोहम्मद नाजिम, अल्तमश मेरठी, फैसल मेरठी, दानिश गजल, प्रधान राशिद, पूर्व प्रधान गुड्डू, राशिद पहलवान, वकार ठाकुर, मास्टर नसीम, अजमल खां, शाहिद जमाना, इसरार चौधरी, पप्पू ठाकुर, इकबाल खां समेत हजारों की भीड़ शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें