सुबह बरसे झमाझम बदरा, दोपहर में खिली धूप
Hapur News - - दिनभर कभी बादल तो कभी धूप से अदालत बदलता रहा मौसम धूप से अदालत बदलता रहा मौसम - बारिश की वजह से लुढ़का पारा, अधिकतम 34 पर पहुंचा फोटो संख्या-34 हापुड़

पिछले तीन दिनों से हापुड़ में गर्मी से राहत है। रविवार को भी सुबह आसमान में बादल छाए रहे। कुछ देर बाद शहर में कहीं तेज तो कभी रिमझिम बारिश की बूंद गिरी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन दोपहर को मौसम साफ हो गया और धूप खिली। जिससे लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हुआ। पिछले तीन दिनों से हापुड़ में कभी बादल तो कभी धूप खिल रही है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। रविवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे। करीब 10 बजे के बाद झमाझम बारिश हुई। लेकिन यह बारिश शहर के अलग अलग हिस्सों में हुई, बाकी जगह बूंदाबांदी होकर ही रह गई।
लेकिन लोगों को गर्मी से निजात मिली और मौसम सुहाना हो गया। दोपहर को मौसम फिर साफ हो गया और तेज धूप खिली। लेकिन शाम को आसमान में फिर से बादल छा गए। ऐसे में दिनभर हापुड़ का मौसम पल पल बदलता रहा। वहीं बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई। हापुड़ का अधिकतम तापमान लुढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी आसमान में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।