राशन की दुकानों पर लगती है गरीबों की भीड़
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर,संवाददाता। नगर में राशन की दुकानों पर रोजाना भारी भीड़ लगती है और बिना राशन लिए लौटने को मजबूर होते है। निश्चित रूप से बढ़ती जनसंख्या के
नगर में राशन की दुकानों पर रोजाना भारी भीड़ लगती है और बिना राशन लिए लौटने को मजबूर होते है। निश्चित रूप से बढ़ती जनसंख्या के साथ तरक्की की राह पर है वहीं गरीबों की भीड़ राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड़ गरीबी का संकेत है। नगर में राशन की दुकान पर रोजाना काफी संख्या में खासतौर पर महिला बच्चे 5 किलो राशन लेने के लिए आते हैं काफी देर तक इंतजार कर खाली हाथ लौटने को मजबूर होते हैं। आदर्श नगर निवासी खातून,नाजनीन,राजीव नगर निवासी सुमेरी, बाला,होशियारी ने बताया कि तीन दिन से रोजाना राशन लेने के लिए आते हैं और रोजाना खाली लौट जाते हैं। एसडीएम का कहना है बिना राशन लिए लौटना गंभीर मामला है जांच कराकर करवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।