बारिश ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल
बारिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन कई ट्रेनों में घंटों की देरी हुई। यात्रियों को स्टेशन पर कई घंटे बिताने पड़े। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 4.5 घंटे, चंपारन सत्याग्रह 6 घंटे और...
बारिश से जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंची। इस कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर ही उन्हें कई घंटे ट्रेनों की इंतजार में बिताना पड़ रहा है। बारिश का असर ट्रेनों के संचालन पर भी दिखाई दे रहा है। कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई कई घंटे देरी से पहुंच रही है। बुधवार को डिब्रूगढ़ से लाल गढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, बापूधाम मोतीहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली चंपारन सत्यग्रह छह घंटे, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ढाई घंटे, अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट, भूज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटा, टनकपुर से दिल्ली जाने वाली पूरन गिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा देरी से पहुंची।
ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। अमृत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे जीर्णोद्वार के कार्य के कारण प्लटफार्म संख्या एक भी व्यवस्था अव्यवस्थित हो रही है। एेसे में बारिश, ऊपर से ट्रेन लेट होने के कारण वह परेशान हैं। महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि रेलवे लाइन पर जगह जगह मरम्मत कार्य और मौसम के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन में दिक्कत आई है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।