Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsRailway Warehouse Renovation Under Amrit Bharat Scheme to Enhance Cargo Transport

रेलवे माल गोदाम को मिलेगा नया रूप

Hapur News - रेलवे माल गोदाम का जीर्णीद्वार का कार्य हुआ शुरूशुरू प्लेटफार्म, शेड और सड़क का होगा निर्माण फोटो संख्या 32 हापुड़ संवाददाता। अमृत भारत योजना के तहत र

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 9 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे माल गोदाम को मिलेगा नया रूप

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर पिछले कई माह से जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही अब रेलवे माल गोदाम को भी नया रूप मिलेगा। जिसका जीर्णोद्वार कार्य भी शुरू हो गया है। करीब 2.75 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफार्म, टीन शेड, सडक़ सहित अन्य सुविधाएं माल गोदाम पर आने लोगों को मिल सकेगी। रेलवे स्टेशन के पास रेलवे माल गोदाम स्थित है। माल गोदाम पर दूसरे राज्यों से मालगाड़ी द्वारा सीमेंट, गेहूं, यूरिया सहित उत्पादक इकाइयों का माल का आवागमन होता है। यहां से बर्तन समेत अन्य सामान भी देश के विभिन्न प्रदेशों में भेजा जाता है।

माल गोदाम की स्थिति बेहत दयनीय थी। यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ट्रकों के कारण सडक़ जर्जर को चुकी है, प्लेटफार्म की स्थिति भी काफी खराब है। जिससे माल के आवागमन में परेशानी होती है। शेड की स्थिति भी बहुत खराब है। रेलवे विभाग अपनी आय बढ़ाने के लिए माल परिवहन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यालय ने माल गोदाम की दशा सुधारने का निर्णय लिया, स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने माल गोदाम के जीर्णोदार का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। जिसे मंजूरी मिलने के बाद पिछले माह टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई और अब कार्य शुरू कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मालगोदाम के जीर्णोद्वार कार्य की शुरुआत हो गई है। इसमें मालगोदाम के जर्जर प्लेटफार्म की दशा सुधारने, मालगोदाम शेड बनाने, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कार्यालय का निर्माण, बेहतर पथ प्रकाश की व्यवस्था, सडक़ की स्थिति सुधारने का कार्य कराया जाएगा। पूरा प्रयास रहेगा कि मालगोदाम को आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें