रेलवे रोड फाटक बंद से मरीज रहे परेशान

नगर के रेलवे रोड 82\\सी फाटक पर रेलपथ की आपातकालीन मरम्मत के चलते बंद रहने से इस मार्ग से वाहनों से आने जाने वाले मरीजों व अन्य लोगों को आवागमन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 15 May 2021 10:52 PM
share Share

पिलखुवा। नगर के रेलवे रोड 82\\सी फाटक पर रेलपथ की आपातकालीन मरम्मत के चलते बंद रहने से इस मार्ग से वाहनों से आने जाने वाले मरीजों व अन्य लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलपथ का कार्य 14मई से लेकर 19मई तक रात्री आठ बजे तक किया जाना है। जिसके चलते फाटक बंद पूर्णतय बंद किया गया है। इसको लेकर डीएमश्एसपी,पालिका, प्रभारी कोतवाली, जीआरपी को सूचना दी गई है। वहीं नगर का प्रमुख रेलवे रोड मार्ग पर फाटक बंद रहने से लोगो ने पबला रोड व ओवर ब्रिज गांधी रोड से ही आवागमन किया। हालांकि, नगर कंटोमेंट जोन होने की वजह से ओवर ब्रिज से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी है, जबकि चंडी रोड व मोदीनगर रोड पर बैरिंकेडंग लगाकर मार्ग पूरी तरह से बंद कर रखा है। जिसके चलते पबला रोड पर ज्यादा आवागमन बढ़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें