रेलवे ट्रेक पर काम होने से फाटक बंद
Hapur News - पिलखुवा में रेलवे ट्रेक की मरम्मत के कारण बुधवार को मोनाड रोड का रेलवे फाटक बंद रहा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीनियर इंजीनियर जगवीर ने बताया कि गुरुवार रात आठ बजे तक काम पूरा होने की...
पिलखुवा। रेल ट्रेक पर मरम्मत का काम होने के कारण बुधवार को मोनाड रोड का रेलवे फाटक बंद रहा। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने लंबी दूरी तय कर वैकल्पिक रास्ते से ही अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर रहें। सीनियर सेक्शन इंजीनियर जगवीर ने बताया की मोनाड रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रेक का मरम्मत का काम चल रहा है। जिसके कारण फाटक को बंद रखा गया है। गुरूवार की रात को आठ बजे तक काम पूरा होने की उम्मीद है। मरम्मत का काम पूर्ण होते ही फाटक को खोल दिया जाएगा। समस्या के देखते हुए इस रोड से आवागमन करने वाले लोग वैकल्पिक रास्ते से आवागमन कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।