Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Railway Enhances Services for Devotees During Kartik Purnima at Garhmukteshwar

गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर तैनात हुए अतिरिक्त रेलवे कर्मी

श्रद्धालुओं को आवागमन में नहीं होगी दिक्कत दिक्कत 24 घंटे चालू रहेगा पूछताछ केंद्र और टिकट काउंटर 13 से 16 नवंबर तक छह ट्रेनों का दिया गया है ठहराव क

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 12 Nov 2024 06:09 PM
share Share

हापुड़ संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना इसके लिए रेलवे ने 13से 16 नवंबर तक स्टेशन पर अतिरिक्त रेलकर्मी की तैनाती कर दी गई है। 24 घंटे पूछताछ केंद्र और टिकट काउंटर खुला रहेगा। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशान हो इसके लिए पथ प्रकाश, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था भी कराई गई है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में देश भर से लाखों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर में गंगा में आस्था की डुबकी लगाने और दीप दान करने के लिए आते हैं। गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर अधिक ट्रेनों का ठहराव न होने कारण दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं को आवामन में दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने छह ट्रेनों का ठहराव भी किया है। ताकि वह आसानी से गढ़मुक्तेश्वर और सकें और यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकें। रेलवे की इलेक्ट्रिकल टीम ने रेलवे स्टेशन पर पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर कर दिया है। बंद बिजली की लाइटों को चालू कराया गया है ताकि रात के समय श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसके साथ ही रेलवे के वाणिज्य विभाग ने करीब 15 स्टाफ की 13 से 16 नवंबर तक गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर तैनाती की है। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर में एक टिकट काउंट के स्थान पर तीन टिकट काउंटर चालू किए गए हैं,ताकि टिकट लेने में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है जहां से श्रद्धालु ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकें। टिकट काउंटर और पूछताछ केंद्र पर 24घंटे रेल कर्मी तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मोबाइल टायलेट,पानी के टैंकरों की भी व्यवस्था की गई है। रेलवे के स्वास्थ्य विभाग की टीम भी स्टेशन पर मौजूद रहेगी,ताकि अगर किसी यात्री को कोई दिक्कत आए तो तुरंत उसका उपचार किया जा सके। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें