गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर तैनात हुए अतिरिक्त रेलवे कर्मी
श्रद्धालुओं को आवागमन में नहीं होगी दिक्कत दिक्कत 24 घंटे चालू रहेगा पूछताछ केंद्र और टिकट काउंटर 13 से 16 नवंबर तक छह ट्रेनों का दिया गया है ठहराव क
हापुड़ संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना इसके लिए रेलवे ने 13से 16 नवंबर तक स्टेशन पर अतिरिक्त रेलकर्मी की तैनाती कर दी गई है। 24 घंटे पूछताछ केंद्र और टिकट काउंटर खुला रहेगा। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशान हो इसके लिए पथ प्रकाश, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था भी कराई गई है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में देश भर से लाखों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर में गंगा में आस्था की डुबकी लगाने और दीप दान करने के लिए आते हैं। गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर अधिक ट्रेनों का ठहराव न होने कारण दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं को आवामन में दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने छह ट्रेनों का ठहराव भी किया है। ताकि वह आसानी से गढ़मुक्तेश्वर और सकें और यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकें। रेलवे की इलेक्ट्रिकल टीम ने रेलवे स्टेशन पर पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर कर दिया है। बंद बिजली की लाइटों को चालू कराया गया है ताकि रात के समय श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके साथ ही रेलवे के वाणिज्य विभाग ने करीब 15 स्टाफ की 13 से 16 नवंबर तक गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर तैनाती की है। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर में एक टिकट काउंट के स्थान पर तीन टिकट काउंटर चालू किए गए हैं,ताकि टिकट लेने में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है जहां से श्रद्धालु ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकें। टिकट काउंटर और पूछताछ केंद्र पर 24घंटे रेल कर्मी तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मोबाइल टायलेट,पानी के टैंकरों की भी व्यवस्था की गई है। रेलवे के स्वास्थ्य विभाग की टीम भी स्टेशन पर मौजूद रहेगी,ताकि अगर किसी यात्री को कोई दिक्कत आए तो तुरंत उसका उपचार किया जा सके। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।