बाल श्रम कानून की खुलेआम उड़ाई गई धज्जी, नाबालिग से लाइन पर कराया गया कामकाज
दिल्ली-लखनऊ रेलवे मार्ग पर एक रेलवे कर्मचारी ने नाबालिग बच्चे से दिनदहाड़े रेलवे लाइन पर काम कराया, जिससे सौ से अधिक ट्रेनों का आवागमन हो रहा था। यह बाल श्रम कानून का खुला उल्लंघन है। रेलवे अधिकारियों...
बाल श्रम कानून की धज्जी उड़ाते हुए रेलवे कर्मचारी द्वारा दिनदहाड़े नाबालिग बच्चे से फाटक से जुड़ी लाइन पर कामकाज कराया गया, जिससे सौ से भी अधिक ट्रेनों का आवागमन होने के कारण लाइन पर काम करने के दौरान बड़ी अनहोनी होना का खतरा बना रहा। बाल श्रम की रोकथाम को अलग से कानून बना होने के साथ ही संबंधित विभाग द्वारा आए दिन छापामारी की जाती है, जिसमें होटल ढाबे और दुकानों से लेकर अन्य धंधों में कामकाज करने वाले बच्चों को रेस्क्यू करते हुए संबंधित संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाती है। इसके अलावा संबंधित विभाग द्वारा बालश्रम की रोकथाम को जन जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं, ताकि आम जनता इस कानून के प्रति जागरूक होकर नाबालिग बच्चों से कोई भी खतरनाक कामकाज न करा पाएं। परंतु दूसरी तरफ केंद्र सरकार से जुड़े रेलवे विभाग का कर्मचारी ही गढ़ में दिनदहाड़े खुलेआम बाल श्रम कानून की धज्जी उड़ा रहा था। दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग पर चौबीस घंटों के भीतर सौ से भी अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है, जिससे इस दौरान लाइन के आसपास खड़ा होना भी खतरनाक बना रहता है। परंतु रेलवे कर्मी द्वारा दिनदहाड़े गढ़ स्याना रोड के फाटक के अंदर खड़े होकर अपनी देखरेख में एक नाबालिग बच्चे से लाइन पर कामकाज कराया जा रहा था। ट्रेन आने जाने के दौरान बच्चा एक लाइन से दूसरी तरफ जाकर खड़ा हो जाता था, परंतु इस दौरान वह किसी भी रूप में सुरक्षित प्रतीत नहीं हो रहा था। क्योंकि दोनों साइडों से ट्रेनों का आवागमन होता रहता है, जिससे जरा सी चूक होते ही बड़ी अनहोनी का डर बना रहता है।
--क्या कहते हैं जिम्मेदार
स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह का कहना है कि नाबालिग बच्चे से रेलवे लाइन पर कामकाज कराया जाना सरासर गलत होने के साथ ही बाल श्रम कानून का भी खुला उल्लंघन है।
रेलवे कर्मचारी द्वारा दिनदहाड़े खुलेआम बाल श्रम कानून की धज्जी उड़ाने की संगीन घटना होने के बाद भी संबंधित विभाग कोई कार्रवाई करने से बच रहा है। निरीक्षक ऊषा ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि आज रविवार की छुट्टी होने के कारण इस संबंध में वे कोई बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।