रेलवे ट्रैक की मरम्मत से लोग परेशान
Hapur News - बुधवार रात आठ बजे तक बंद रहेगा रेलवे रोड स्थित रेलवे फाटक रेलवे रोड स्थित रेलवे फाटक हजारों लोगों को आवागमन करने में करना पड़ा परेशानी का सामना फोटो स

नगर के रेलवे रोड स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके चलते फाटक सोमवार की सुबह सात बजे बंद हो गया। जिससे हजारों लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार की रात को मरम्मत का कार्य पूरा होने तक रेलवे फाटक बंद रहेगा। लोग अपने वाहनों से नगर के मुख्य बाजारों से होकर अपने गंतव्य की ओर पहुंचे। जिससे बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही।
रेलवे रोड नगर का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग अपने गंतव्य की ओर जाते है। सोमवार की सुबह से रेलवे फाटक बंद होने के कारण वाहन चालक अपने वाहनों को वापस लेकर चंडी फाटक, परतापुर फाटक, पबला रोड फाटक, गांधी बाजार, आदि रास्तों से होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि रेलवे प्रशासन बिना सूचना के रेलवे फाटक को बंद कर देता है। रेलवे फाटक को बंद करने से पूर्व रेलवे प्रशासन को सूचना देनी चाहिए। जिससे वो अपने गंतव्य पर समय से पहुंच सके।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे फाटक पर मरम्मत का कार्य बुधवार रात आठ बजे तक पूरा हो पाएगा। इससे पूर्व कार्य पूरा होने पर फाटक को खोल दिया जाएगा। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।